विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। जामताड़ा से गोमियां प्रखंड के हद में ललपनियां स्थित लुगू बाबा के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मारुति ईको दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त दुर्घटना में बुरी तरह घायल एक महिला की स्थिति गंभीर बतायी जाती हैं।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग में गोमियां मोड़ पुराना सिनेमा हॉल के समीप बरगद पेड़ के चबूतरे में 26 नवंबर को अहले सुबह लगभग 3 बजे रात्रि मारुति ईको टकरा गया। इको टकराने से चबूतरा टूट गया।
बताया जाता हैं कि मारुति इको गाड़ी क्रमांक JH10CM/5373 जामताड़ा से चलकर ललपनियां स्थित लुगु बुरु बाबा के दर्शन के लिए जा रहा था। वाहन चालक ने बताया कि उसने गाड़ी में सवार यात्रियों से कहा कि मुझे नींद आ रही है। लेकिन सवार यात्रियों ने यह कहकर गाड़ी चलाने को कहा कि थोड़ी दूर है। तभी रास्ते में उसे झपकी आ गई और यह घटना घटी।
चालक के अनुसार उक्त गाड़ी में दो बच्चे, दो महिला एवं चार पुरुष सवार थे, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को गोमियां थाना के गश्ती दल ने नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में उन्हें चिकित्सा के लिए लेकर गए और गाड़ी को जप्त कर अपने साथ थाना ले आई।
161 total views, 1 views today