नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र में महाप्रबंधक पद पर पोस्टिंग पाने के लिए कई अधिकारी उम्मीद लगाए हुए थे। लेकिन आखिरकार खेला हो गया और सीसीएल मुख्यालय में सिक्योरिटी जीएम के पद पर कार्यरत के. रामाकृष्णा की नियुक्ती का पत्र 24 नवंबर को निकल गया।
यूं तो पिछले एक सप्ताह से ही सीसीएल के सभी क्षेत्र में के. रामाकृष्णा के नाम की चर्चा होने लगी थी, लेकिन विधिवत नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद जहां उच्च प्रबंधन की तलाश पूरी हो गई, वहीं इस संबंध में लगाये जा रहे कयास पर भी विराम लग गया।
जानकारी के अनुसार के. राधाकृष्णा वर्तमान महाप्रबंधक एम के राव के 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे। ज्ञातव्य हो कि, बीएंडके क्षेत्र का महाप्रबंधक बनाए जाने की उम्मीद कई महाप्रबंधक पाले हुए थे।
जिनमें सीसीएल मुख्यालय के सिक्योरिटी जीएम के. रामकृष्णा, ढ़ोरी जीएम एम. के. अग्रवाल, सेफ्टी जीएम एस.के. सिंह, जीएम डीआर एंड आरडी आर.के. सिंहा, आम्रपाली जीएम ए.के. सिंह, चरही जीएम के. के. सिंहा, बीएंडके एस ओ माइनिंग के डी प्रसाद, एकेकेओसीपी पीओ कन्हैया शंकर गैवाल, अरगड्डा के एसओ पीएंडपी राजीव कुमार सिंह आदि के नाम शामिल था। लेकिन सीसीएल मुख्यालय में पदस्थापित सिक्योरिटी महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा ने बाजी मार ली है। जबकि अन्य को मायूसी हाथ लगी है।
167 total views, 1 views today