प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना के तारमी चालू खदान में 25 नवंबर की सुबह ड्यूटी के दौरान टीआर मजदूर की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कटगरी वन पद पर कार्यरत सीसीएल कर्मी सह मकोली नीचे घौड़ा निवासी 58 वर्षीय सागर साव अचानक अचेत हो गए। बाद में सहकर्मियों ने कर्मी उन्हें केन्द्रीय अस्पताल ढ़ोरी पहुंचाया। जहां चिकितसक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सको ने मौत का कारण हृदय गति रुक जाना बताया।
सीसीएल कर्मी की मौत की खबर फैलते ही जहां रहिवासियों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी। वहीं सीसीएल प्रबंधन की ओर से एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके और कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम सहित यूनियन नेता गिरिजाशंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, आर उनेश, विकास सिंह, मिथिलेश तिवारी, शिवनंदन चौहान, विनय सिंह, राजेश्वर सिह, बैजनाथ महतो, परवेज अख्तर, विनोद चौहान, कुंज बिहारी प्रसाद, आदि।
उज्जवल मुखर्जी, मधु पासवान, चंदन राम, ओम प्रकाश चौहान आदि ने अस्पताल पहुंच कर मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग करने लगे। जिसके बाद ढ़ोरी क्षेत्रीय प्रबंधन ने मृतक के 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार को नियुक्ति पत्र देने समेत मिलने वाली अन्य सुविधा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
111 total views, 1 views today