प्रतीक बनें झारखंड के एशियन फुटबॉल कनफ़ेडरेशन सी लाईसेंस्ड फ़ुटबॉल कोच

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। एशियन फुटबॉल कनफ़ेडरेशन सहित ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित कोच की परीक्षा में बोकारो थर्मल के प्रतीक कुमार ने युवा कोच बनने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही बोकारों थर्मल सहित जिला के पहले एशियन फुटबॉल कनफ़ेडरेशन से प्रमाणित फुटबॉल कोच बनने का गौरव प्राप्त किया है।

जानकारी के अनुसार एशियन फुटबॉल संगठन सहित ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित एएफसी सी डिप्लोमा परीक्षा मे नाम चयनित होने के बाद यह प्रतिष्ठित कोर्स पंजाब के मिनर्वा फुटबॉल एकाडमी में बीते माह अक्टूबर में ग्यारह दिनों तक चला।

इस कठिन कोर्स में भारत के विभिन्न राज्यों से 24 कोचो ने भाग लिये थे।कोर्स में भारत और एशियन फुटबॉल के दिग्गज और समानित कोच एडुकेटर्स जैसे सैयद अल्ताफ़, सुरिन्दर सिंह आदि ने सफ़लतापूर्वक कोर्स को संपन्न किया।

बताया जाता है कि बोकारो थर्मल के प्रतीक ने बंगाल, दिल्ली, बेंगलोर सहित अन्य राज्यों व विभिन्न क्लबों के नेशनल क्लब खिलाड़ी भी रह चुके है। वे एआइएफएफ डी लाइसेंस्ड कोच भी है। बोकारो थर्मल निवासी प्रतीक स्वर्गीय अशोक कुमार के पुत्र हैं जो डीवीसी के कर्मचारी थे। जिनका निधन इस साल के जनवरी माह में हो गया।

सारी मुस्किलों के बाद भी इस साल प्रतीक ने अपने सपना और लक्ष्य को पूरा कर दिखाया हैं। वर्तमान में वे अन्य राज्यों में हेड कोच और टेक्नीकल कोच का काम कर रहे है। प्रतीक का कहना है कि वे झारखंड फुटबॉल, बोकारो तथा अपने बोकारो थर्मल के लिये कुछ करना चाहते है। प्रतीक बेरमो मे प्रोफेशनल फ़ुटबॉल एकाडमी खोलना चाहते है।

जिसमें वह हर वर्ग के बच्चों को फुटबॉल की सम्पूर्ण शिक्षण व प्रशिक्षण दे सके। वे चाहते है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर यहां के युवा अपने देश और राज्य का नाम रोशन करें। साथ हीं ऑफिसियल पंजिकृत टूर्नामेंट में भाग ले सके। वे बेरमो और बोकारो के नेताओं और अधिकारियों की मदत चाहते है। वर्तमान में वे
बोकारो थर्मल के न्यू जीएमटी कॉलोनी 18/डी में रहते हैं।

 170 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *