एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में सीबीएसई की ओर से आयोजित तीन दिवसीय लीडिंग ट्रांसफॉर्मेशन सेमिनार 24 नवंबर को विधिवत संपन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार उक्त सेमिनार में पहुंचे प्रशिक्षक रिच आर्चीड रॉयल पब्लिक स्कूल हजारीबाग के प्रिंसिपल अनूप कुमार सिंह एवं क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल धनबाद के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल कुमार ने टीचिंग के नए टिप्स देकर विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों को आधुनिक तरीके से शिक्षण कार्य करने को लेकर प्रोत्साहित किया। सेमिनार के दौरान तीन दिनों में कई क्रियाकलाप किए गए, जिससे सभी प्रतिभागी काफी ऊर्जावान दिखे।
वेन्यू डायरेक्टर सह डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सफल आयोजन के लिए हर्ष व्यक्त की। सीबीएसई नई दिल्ली के तत्वाधान में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा को आयोजन करने की जिम्मेवारी दी गई थी।
स्कूल के प्राचार्य सह वेन्यू डायरेक्टर बिपिन राय ने इस प्रकार के आयोजन को काफी लाभप्रद बताया। साथ हीं कहा कि इससे शिक्षक नए-नए मेथाडोलॉजी सीखते हैं और अध्यापन कार्य और भी प्रभावशाली तरीके से करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बी के दसोंधी, जितेंद्र दुबे, जयपाल साव, रंजीत सिंह, राकेश रंजन, रंजीता पांडेय, अलका स्मृति, लाल बाबू प्रसाद यादव, सी के सिंह, दीपक कुमार श्रीवास्तव, शुभम कुमार, सुमन कुमार, चंपा गिरी समेत सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
81 total views, 2 views today