प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला विधिज्ञ संघ परिषर हजीपुर में 24 नवंबर को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश रंजन की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश बीबी फातिमा के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया।
आयोजित शोकसभा में रमाकांत पांडेय, संजीव कुमार, प्रगति कुमार, राम कुमार, सरोज कुमार, कुमारी आशिकी इत्यादि अधिवक्ता शामिल हुये। इस अवसर पर सर्वप्रथम अधिवक्ता प्रगति कुमार ने दिवंगत न्यायाधीश बीबी फातिमा का जीवन परिचय देते हुए बताया कि सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश फातिमा बीबी वर्ष 1989 में इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
उन्हें 3 अक्टूबर 1993 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया गया। उनका पूरा नाम मीरा साहिब फातिमा बीबी है। सन 1997 में वाजपेयी सरकार ने उन्हें तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया। कहा कि उनके निधन से राष्ट्र ने एक विधिवेत्ता को खो दिया है। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
972 total views, 1 views today