वाशरी पीओ के अनुसार रजिस्टर में 10 हजार रिजेक्ट और स्लरी स्टॉक दर्ज
नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली जवाहर नगर मोड़ हीरक रोड के समीप करगली कोलियरी के बंद एक नंबर खदान के नजदीक वाशरी से उत्सर्जित रिजेक्ट कोल और स्लरी का लगभग 10 हजार टन स्टॉक था। ई-ऑक्शन द्वारा पूर्व में हुए बिक्री के बाद उक्त स्टॉक बच गया था। लेकिन बाद मे उसका ई-ऑक्शन नही हो सका।
नतीजतन रिजेक्ट कोल और स्लरी का लगभग 10 हजार टन स्टॉक आज तक बचा है। बकौल करगली वाशरी पीओ वी. एन. पांडेय वाशरी रजिस्टर के हिसाब से अब भी 10 हजार टन स्टॉक है। जिसका ग्रेडिंग कर ई-ऑक्शन द्वारा बेचा जाएगा। इस संबंध में पूछताछ करने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि उन्हें इस रिजेक्ट कोल और स्लरी स्टॉक के बारे में जानकारी नहीं है।
इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि लगभग 4 साल में महाप्रबंधक एम के राव को करगली वाशरी के 10 हजार टन रिजेक्ट और स्लरी स्टॉक का पता नहीं चल सका। लेकिन कोयला तस्करों को इसकी पूरी जानकारी है।
इस संबंध में स्थानीय यूनियन प्रतिनिधियो ने कहा कि सीसीएल के कुछ अधिकारी के साथ मिलकर इस स्टॉक से पिछले कई वर्षों में काफी मात्रा में रिजेक्ट कोल और स्लरी उठा लिया गया है। ज्ञातव्य हो कि, पूर्व में इसी तरह के मामले को लेकर जेएमएस के रिजनल सचिव स्वर्गीय सूरज नाथ सिंह ने पत्राचार की थी जिसमें क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित सीसीएल के कई कर्मी नपे गये थे।
कुछ अभी तक बर्खास्त है। यह मामला भी काफी संवेदनशील है। शिकायत पत्र भेजने की बात हो रही है। यदि देश के प्रधानमंत्री के संज्ञान में मामला गया तो कार्रवाई तय लगती है।
124 total views, 2 views today