आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी पूरी-उपायुक्त

जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत, ननि व् नप में 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक शिविर

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ 24 नवंबर से हो रहा है। इसको लेकर बोकारो जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी 23 नवंबर को बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में दी।

उपायुक्त ने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ 24 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो आगामी 26 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। किस तिथि को किस पंचायत/नगर निगम अथवा नगर परिषद के वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगेगा इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

उपायुक्त चौधरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रखंडों तथा पंचायतों में माइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उपायुक्त चौधरी ने कहा कि बोकारो जिला के सभी प्रखंडों में उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंडों का पर्यवेक्षक पदाधिकारी बनाया गया है।

जो पूरे कार्यक्रम में उपस्थित होकर मॉनिटरिंग का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चास प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता मेनका को, चंदनकियारी प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को, जरीडीह प्रखंड के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी को, गोमियां प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार को, पेटरवार प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर को, आदि।

नावाडीह प्रखंड के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष कुमार को, बेरमो प्रखंड के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी तेनुघाट छविबाला बरला को, कसमार प्रखंड के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स को तथा चंद्रपुरा प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको को पर्वेक्षक पदाधिकारी बनाया गया है।

शिविरों में विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल

उपायुक्त ने बताया कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में लगने वाले शिविर में सभी विभागों का स्टॉल लगेगा। जिला प्रशासन ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया है। बताया कि शिविर में अलग-अलग विभाग के कुल 20 से 22 स्टॉल प्रस्तावित हैं।

शिविर में खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल एवं समाज कल्याण विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, जेएसएलपीएस, विद्युत एवं पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर हेल्प डेस्क आदि रहेंगे, ताकि आन स्पाट आवेदन प्राप्त कर सुयोग्य लाभुकों को योजना से लाभांवित किया जा सके।

उपायुक्त चौधरी ने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

इसके तहत मुख्य प्रक्षेत्र के हद में आने वाली योजनाएं अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति/आय/जन्म/मृत्यु/ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे दाखिल – खारीज, मापी, लगान रसीद तथा आनलाइन रिकार्ड में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, आदि।

सामुदायिक वन पट्टा (सीएफआर) और व्यक्तिगत वन पट्टा (आईएफआर) के लिए सम्बन्धित एफआरसी द्वारा आवेदन प्राप्त करना, आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएँगे। (15वें वित्त आयोग, जनजातीय कल्याण और मनरेगा हेतु), सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अन्तर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण आदि किया जाएगा।

उपायुक्त ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद के वार्ड में आयोजित होने वाले शिविरों में स्वयं हिस्सा लें और दूसरों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।

ज्ञात हो कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 24 नवंबर को चास प्रखंड के मानगो, कनारी पश्चिमी पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के बाटबिनोर पंचायत, गोमियां प्रखंड के पचमो पंचायत, नावाडीह प्रखंड के मुंगोरंगामाटी पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के बंदियो पंचायत, आदि।

पेटरवार प्रखंड के अरजुआ पंचायत, जरीडीह प्रखंड के तांतरी उत्तरी पंचायत, कसमार प्रखंड के मुरहुलसुदी पंचायत, बोरमो प्रखंड के गोविंदपुर ए पंचायत, नगर निगम चास के वार्ड संख्या एक एवं 10 और नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या एक में शिविर का आयोजन किया गया है।

 116 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *