प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। मनरेगा के पशुधन योजना के तहत पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी में दो परिवारों के यहां गौ-शेड का निर्माण किया जाना हैं। इसके लिए 23 नवंबर को उक्त पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने अन्य प्रतिनिधियों के साथ पूजन एवं नारियल फोड़कर गाय शेड निर्माण की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर मुखिया कपरदार ने बताया कि पहला शेड वार्ड एक में डोली देवी पत्नी प्रवीण मिश्रा तथा दूसरा जोरियाधार में रूपणी देवी पुत्र बबलू यादव के आंगन में बनाया जायेगा। रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि शेड का निर्माण 12/8.5 साइज का होगा।
मौके पर मुखिया के साथ उक्त पंचायत के उप मुखिया रियाज अहमद, अजीत रविदास, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, बीएफटी बैजनाथ रविदास, लाभुक परिवार के बबलू यादव आदि उपस्थित थे।
129 total views, 1 views today