सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। तेलंगाना प्रदेश में हो रहे चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने को लेकर अखिल भारतीय असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संसद सदस्य ने असंगठित कामगार कांग्रेस के झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के तेज तर्रार प्रमुख नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को तेलंगाना के विभिन्न क्षेत्रों के प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार प्रसार व् समन्वय के लिए नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें कई दिशा निर्देश भी दिए हैं।
इसी क्रम में कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संसद सदस्य डॉ उदित राज द्वारा यूथ इंटक जिला अध्यक्ष सह कामगार कर्मचारी कांग्रेस के उड़ीसा प्रदेश प्रभारी कुतुबुद्दीन खान को तेलंगाना के जुबली हिल विधान सभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि, तेलंगाना के जुबली हिल विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता सह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मो. अजहरुद्दीन कांग्रेस के विधान सभा प्रत्याशी हैं। इस सम्बंध में डॉ राज ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ए रेवन्त रेड्डी को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी है। जुबली हिल विधान सभा क्षेत्र मे आगामी 30 नवम्बर को चुनाव होना है। कुतुबुद्दीन खान 22 नवम्बर को तेलंगाना प्रदेश के जुबली विधान सभा के लिए रवाना होगें।
इसके पूर्व कामगार कांग्रेस नेता खान को छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर विधान सभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। इस सम्बंध में खान ने कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राहुल गांधी, चाईबासा सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आलाकमान ने जिस विश्वास एवं उम्मीद के साथ मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
मैं उनके उम्मीदों पर हर सम्भव खरा उतरने का प्रयास करूंगा और जुबली हिल के कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को भारी मतों से विधान चुनाव में विजयी का ताज पहनाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।
253 total views, 1 views today