अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। कोयले की अवैध व्यापार को लेकर गिरिडीह पुलिस इनदिनों अलर्ट मोड में है। जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर बगोदर पुलिस ने 19 नवंबर को अवैध कोयला लदे 7 ट्रकों को जप्त किया है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिल रही थी कि अवैध कोयला लदे ट्रक एनएच धनबाद के बगोदर के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है।
इसे देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर बगोदर पुलिस ने अटका के पास वाहनों की जांच शुरू की। इसी क्रम में कुछ ट्रको द्वारा किनारे ट्रक को खड़ा कर वाहन चालक भागने लगे। इसे देखते हुए बगोदर पुलिस प्रशासन एक्शन में आकर अवैध कोयला लदे 7 ट्रको को जप्त किया। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त पांच धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि, कोयला तस्करों के लिए गिरिडीह पुलिस इन दिनों कांटा का दाल बन गया है। बताया जाता है कि कई थाने से गुजरते हुए बिहार ले जाए जा रहे अवैध कोयले की तस्करी दस्तूर जारी है। ऐसे में गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार इन दिनों एक्शन मूड में है।
ज्ञात हो कि, गिरिडीह के पुलिस कप्तान के लिए जिला के हद में बगोदर कोई नया जगह नहीं है। यहां पुलिस अधीक्षक पहले भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में पिछले 5 वर्ष इस क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका दे चुके हैं और हर क्षेत्र से वाकिब हैं।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक जब से बतौर कप्तान गिरिडीह जिला का पदभार संभाले हैं, तब से कोयला तस्करों की एक भी नहीं चल रही है। लगातार कार्रवाई हो रही है। बगोदर क्षेत्र से कई बार छापेमारी कर पुलिस ने कई बार भारी मात्रा में अवैध कोयला को जप्त किया है। जबकि, इस मामले में अबतक कई ट्रक भी जब्त है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार ट्रक चालकों में रहमान, लाल बहादुर यादव, राम कुमार यादव, मुकेश कुमार तथा मिथुन कुमार शामिल है। सभी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकी दो अन्य ट्रक चालक भागने में सफल रहे।
205 total views, 2 views today