नदी तटों तथा विभिन्न जलाशयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। छठ महापर्व का तीसरे दिवस 19 नवंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में सभी पंचायत क्षेत्रों में छठ व्रतधारियों व श्रद्धालुओं द्वारा दामोदर नदी के तटों तथा विभिन्न जलाशयों में अस्ताचल भगवान भास्कर को सांयकालीन अर्घ्य अर्पित किया गया।
इस अवसर पर पेटरवार प्रखंड के हद में तेनुघाट, घरवाटांड़, चांपी, खेतको, चलकरी, अंगवाली, पिछरी आदि पंचायतों में दामोदर नदी तटों तथा पेटरवार, बुंडू, चांदो, मायापुर, चड़गी, कोह सहित अन्य पंचायत के गांवों में तालाब एवं खांजो नदी घाट पर छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।
छठ व्रत को लेकर प्रशासन की ओर से पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, अंचलाधिकारी अशोक राम, थाना प्रभारी विनय कुमार ने स्वयं छठ घाटों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ हीं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को अलग अलग स्थलों पर निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था। हरेक जगह छठ घाटों पर स्थानीय समाजसेवी भी तटस्थ दिखे।
196 total views, 1 views today