गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर वैशाली जिले में 18 नवंबर को जन प्रतिनिधि व् सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा युद्ध स्तर पर छठ घाटों की सफाई की गयी।
लोक आस्था का छठ पर्व के अवसर पर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिये नदी घाटों, पोखर की साफ सफाई का काम जोरो से किया गया है। जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यलय हाजीपुर स्थित नारायणी नदी के घाटों की सफाई जिला प्रशाशन और नगर परिषद द्वारा किया गया है। वहीं ग्रामीण हलकों में स्थित पोखर तालाब की साफ सफाई का जिम्मा स्थानीय जन प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ले रखी है।
वैशाली जिला के हद में लालगंज अंचल के शीतल भकुरहर ग्राम पंचायत की मुखिया अलका देवी ने अपने पंचायत के हद में पड़ने वाले सभी तालाब और पोखर की साफ सफ़ाई अपने निजी फंड से करवाया है। मुखिया पति नीरज कुमार ने स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर पंचायत के बोरहा स्थित बड़े तालाब पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिये छठ घाट का निर्माण करवाया।
शीतल भकुरहर का सार्वजनिक पोखर जहाँ बगल के पंचायत अनवरपुर के रहिवासी भी छठ करने आते हैं का 18 नवंबर को समाज के उत्साही युवकों के सहयोग से युद्ध स्तर पर सफाई करवाया, ताकि किसी भी छठ व्रती को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
390 total views, 2 views today