प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के 23 पंचायतों में लोक आस्था एवं सूर्योपासना का छठ महापर्व के दूसरे दिन 18 नवंबर को खरना (हाविस) की शाम व्रतधारी परिवारों द्वारा खीर महाप्रसाद का सामूहिक वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार, बुंडू, ओरदाना, सदमाकला, अरजुआ, उत्तासारा, कोह, चडगी, चांदो, मायापुर, चांपी, खेतकाे, तेनुघाट, घरवाटांड़, चलकरी, अंगवाली, पिछरी आदि पंचायतों में सादगी तथा उत्साह के साथ छठ व्रत पर खड़ना का आयोजन किया गया है।
बताया जाता है कि अंगवाली गांव के दर्जनों व्रतधारी परिवारों द्वारा खरना का खीर महाप्रसाद वितरित किए गये। गांव के बड़े, बुजुर्ग, युवा, बच्चे समूह बनाकर महाप्रसाद को श्रद्धाभाव से ग्रहण किया। इसके पूर्व सांयकाल अंगवाली विवाह मंडप से दामोदर नदी छठ घाट तक मार्ग की दुरुस्तिकरण क्षेत्र के समाजसेवी सत्यजीत मिश्रा, लक्ष्मण मिश्रा ने मुखिया धर्मेंद्र कपरदार की उपस्थिति में कराया।
साथ ही कई श्रद्धालु परिवार द्वारा बगीचा से नदी तक आकर्षक तोरणद्वार भी बनाए गए हैं। दामोदर नदी के विभिन्न तटों, खांजो नदी तट, कोनार नदी, जोरिया, तालाब आदि जलाशयों में छठ व्रतियों द्वारा 19 नवंबर की शाम डूबते भगवान भास्कर को प्रथम अर्ध्य अर्पित किया जाना है।
183 total views, 1 views today