एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोक आस्था का महापर्व के पावन अवसर पर बोकारो जिला के हद में जारंगडीह में स्थानीय समाजसेवीयों द्वारा छठ घाट की सफाई करायी गयी। इस अवसर पर समाजसेवीयों द्वारा तीन सौ कद्दू का वितरण किया गया।
बताया जाता है कि जारंगडीह 16 नंबर स्थित एस एस क्लब कमेटी के सदस्यो ने सोलह नंबर से दामोदर नदी घाट तक बीते 16 नवंबर को अपने निजी खर्च एवं सीसीएल के आंशिक सहयोग से जेसीबी लगाकर छठ घाट नदी तक साफ सफाई किया। उक्त सफाई कार्य रंजीत यादव के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी यादव ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में समय को देखते हुए छठ घाट की साफ सफाई की जा रही है, ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।
उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा सोलह नंबर से दामोदर घाट तक समुचित लाइट की व्यवस्था की गई है, ताकि छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की आने-जाने में दिक्कत ना हो। बताया कि यहां बीटीपीएस थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मी हमेशा सहयोग के लिए तैनात रहते हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी रंजीत यादव, रवि चौहान, तरुण सिंह, राजा कुमार, सुमित, बबलू, आकाश रावत, निर्मल सिंह, अंगद कुमार, धीरज, पंकज सिंह, पिंटू यादव, पवन चौहान, प्रभु सिंह, सागर कुमार, रौनक कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अन्य जारंगडीह के सब्ज़ी विक्रेता शंकर द्वारा 17 नवंबर को चतुर्थ दिवसीय छठ महापर्व को लेकर नहाय खाय को छठ व्रतियों के बीच तीन सौ कद्दू का निःशुल्क वितरण किया गया। शंकर की आस्था व् दरियादिली की चर्चा क्षेत्र में हो रही है।
113 total views, 2 views today