साभार/ दिल्ली। भारतीय रेलवे की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन ने स्पीड के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। ट्रेन-18 ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से दौड़ी और इस तरह यह देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन बन गई है। बता दें इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 220 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
यह ट्रायल कोटा से सवाई माधोपुर के बीच किया गया। इससे पहले भारतीय पटरियों पर टौल्गो ट्रेन 180 की स्पीड से दौड़ी थी, लेकिन वह स्पेन की ट्रेन थी। मौजूदा समय में भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन गतिमान एवसप्रेस दिल्ली से झांसी के बीच अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सफर करती है।
चेन्नई की इंटेग्रल कोच फैक्ट्री में बनी यह ऐसी ट्रेन है, जिसे चलाने के लिए किसी इंजन की जरूरत नहीं होगी। जिस पहले कोच में ड्राइविंग सिस्टम लगा है, उसमें 44 सीटें भी हैं। ट्रेन पूरी तरह से कम्पूटरीकृत है। ट्रेन के निर्माण पर करीब 100 करोड़ का खर्च आया है, जिसे 18 महीने के समय में तैयार कराया गया है।
423 total views, 2 views today