गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में आम जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में पूरे राज्य में ऑपरेशन मुश्कान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस द्वारा चोरी गये या गुम हुये मोबाईल फोन को खोज कर उनके वास्तविक मालिको को सौंपा जा रहा है।
वैशाली जिले के नए पुलिस कप्तान रविरंजन कुमार के आने के बाद वैशाली पुलिस द्वारा बीते तीन माह में चोरी गये 185 मोबाईल फोन को बरामद कर उनके धारकों को लौटाया जा चुका है। सचमुच चोरी गए मोबाइल को पाने के बाद उन तमाम जनों के चेहरे पर मुस्कान दिखती है।
बताया जाता है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत बीते सितम्बर माह में 64 मोबाइल फोन धारकों को उनका फोन सौंपा गया। माह अक्टूबर में 61 मोबाईल फोन बरामद कर पुलिस द्वारा उनके धारकों को लौटाया गया।
वहीं ऑपरेशन मुस्कान के तहत 17 नवंबर को वैशाली पुलिस के कुशल पदाधिकारी एवं कर्मियों की टीम द्वारा तकनीकी/आसूचना के आधार पर कुल 60 मोबाईल को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों अथवा स्वामियों को सुपुर्द कर आमजनों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सफल प्रयास किया गया।
269 total views, 2 views today