एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में 17 नवंबर को जैन भोजनालय का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन गणिनी श्रमिनी श्रमिती आर्यिका 105 विभाश्री माताजी ससंघ के सानिध्य में मंगलाचरण तथा फीता खोलकर किया गया। उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी हरीश दोसी उर्फ राजू भाई ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त जैन भोजनालय की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य बाहर से आनेवाले जैन तीर्थंयात्रियों को मुफ्त में जैन भोजन उपलब्ध कराना है। राजू भाई ने बताया कि यह सुविधा रांची में रहनेवाले जैनियों के लिए निःशुल्क नहीं है।
उद्घाटन कार्यक्रम में भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर (मेडिका) के अध्यक्ष पूरणमल सेठी ने कहा कि संवेत शिखरजी तीर्थ आने जाने के क्रम में यात्रियों को जो रांची आते हैं उनको जैन भोजन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए रांची के जैन समाज द्वारा रांची आने वाले यात्रियों के लिए नि:शुल्क जैन भाइयों के लिए भोजन की व्यवस्था भोजनालय में की गयी है, ताकि उन्हें शुद्ध एवं जैन भोजन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि इस भोजनालय का देखरेख जैन समाज द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप बाटलीवाल, संजय पापड़ीवाल, प्रदीप छाबड़ा, प्रदीप काला, नरेंद्र पांड्या, पदम छाबड़ा, महेंद्र झाँझरी, कमल पाटोदी, डॉक्टर वी के जैन, उमेद काला, राजकुमार अजमेरा, पंकज पांड्या, दीपक सेठी, मानव जैन, मोहित जैन, पीयूष जैन, राजू रामपुरिया, गौतम जैन, विनय नाहटा, स्नेहा प्रभा पांड्या, रेनू पांड्या, किरण पाटनी, पायल जैन, श्वेता पांड्या, अल्पा दोसी, बिजय जैन, हरीश दोसी ने सराहनीय योगदान दिया।
इस अवसर पर उपस्थित 110 जैन समाज के गणमान्य जनों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा स्वादिष्ट भोजन का भोजनालय में लुफ्त उठाया। उपस्थित जनों ने भगवान महावीर के जयघोष के साथ उक्त कार्यक्रम के समापन की संवेत घोषणा की। धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप बाटलीवाल ने किया।
260 total views, 3 views today