प्रेस मीट में डीआरएम विवेक भूषण सूद ने दी कई जानकारी
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर मंडल के हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर सहित सभी आठ प्रमुख स्टेशनों पर छठ पूजा के अवसर पर भीड़ नियंत्रण के लिए मंडल द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
इसे लेकर 16 नवंबर को सोनपुर मंडल सभागार में डीआरएम द्वारा एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया। प्रेस मीट को संबोधित करते हुए सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने छठ पूजा के अवसर पर होने वाली संभावित भीड़ के नियंत्रण के लिए मंडल द्वारा की जाने वाली व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सर्वप्रथम मीडिया के माध्यम से सभी यात्रियों से अपील किया कि ट्रेनों में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें।
साथ ही उन्होंने यह भी हिदायत दी कि ट्रेन में बीड़ी, सिगरेट अथवा किसी भी प्रकार की दिया सलाई, माचिस, पटाखे, फुलझड़ी लेकर ना तो यात्रा करें और न ही उपयोग करें।
डीआरएम सूद ने इस संबंध में आरपीएफ, टिकेट चेकिंग स्टाफ तथा अन्य रेल कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि इस तरह की एक्टिविटी और यात्रियों पर कड़ी नज़र रखें और पकड़े जाने पर रेलवे एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाई करें। उन्होंने की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छठ पूजा के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर एडिशनल टिकट काउंटर्स खोले जाएंगे।
जिनमें मुजफ्फरपुर में पांच, हाजीपुर में तीन, बरौनी में दो, बेगूसराय में दो, खगड़िया में दो, मानसी में एक और नवगछिया में दो काउंटर खोले जाएंगे। इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर तथा हाजीपुर में दो होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं, जिसमें अतिरिक्त भीड़ के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें बैठने की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, जनआहार (ऑन पेमेंट बेसिस), टाइम टेबल का फ्लेक्स बोर्ड और डायरेक्शन बोर्ड लगाए जाएंगे।
साथ ही ट्रेनों के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जाएगी। ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड/कोच इंडीकेशन बोर्ड पर गाड़ियों के आवागमन की सूचना सही सही प्रदर्शित हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। कहा कि यहां अतिरिक्त साइनेज भी लगाए जाने का निर्णय लिया गया।
डीआरएम ने इस बात के विशेष जोर दिया कि अंतिम क्षणों में गाड़ियों के प्लेटफार्म नहीं बदले जाएं। साथ ही आइलैंड प्लेटफार्म जैसे 4/5 पर कभी भी एक साथ दो गाड़ियां नहीं प्लेस की जाएंगी। बताया कि वर्तमान में सोनपुर रेल मंडल से कुल 23 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इसके अतिरिक्त कुल 129 जोड़ी नियमित गाड़ियां भी इस मंडल से होकर गुजरती हैं।
मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, खगड़िया, बेगूसराय और बरौनी स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण एवं व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जो छठ पूजा के दौरान आनेवाले तथा पूजा के बाद जाने वाले यात्रियों की सम्भावित भीड़ का नियंत्रण करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर तथा हाजीपुर में स्टेशन पर कंट्रोल रूम/ वार रूम बनाया जाएगा। जहां कमर्शियल, जीआरपी, आरपीएफ, मेडिकल विभाग तथा जीआरपी के कर्मचारी बैठेंगे और व्यवस्था नियंत्रण का काम करेंगे। जरूरतमंद यात्री को हर संभव सहायता पहुंचाएंगे।
प्रमुख स्टेशन पर व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर की व्यवस्था की गई है, जिसमें मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 6 व्हीलचेयर की व्यवस्था है।
इस दौरान अतिरिक्त भीड़ की व्यवस्था के लिए नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स मुजफ्फरपुर में कोनकोर्स एरिया तथा बाहरी पार्किंग एरिया में भीड़ नियंत्रण तथा व्यवस्था हेतु सहायता करेंगे।
डीआरएम ने कहा कि यात्रियों की सहायता के लिए मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, खगड़िया, बेगूसराय एवं बरौनी स्टेशनों पर हेल्प डैक्स तथा मेडिकल बूथ बनाए गए हैं। अनऑथराइज्ड पार्किंग तथा वेंडिंग के विरुद्ध स्पेशल ड्राइव चलाए जा रहे हैं तथा इन्हें हटाया जा रहा है।
सभी स्टेशनों पर लोकल मेडिकल अथॉरिटी के कांटेक्ट नंबर लगाए गए हैं, जिससे आपातकाल में उनसे तत्काल संपर्क किया जा सकें। कहा कि मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर स्टेशन पर एम्बुलेंस सर्विस और फायर फइटिंग सर्विस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने भी प्रेस मीट को संबोधित किया। साथ हीं प्रेस दिवस पर समस्त पत्रकारों को बधाई दी।
124 total views, 2 views today