बोकारो। झारखंड राज्य में प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित होने के बावजूद लोगो के द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है। इसी की रोकथाम एवं आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को तारानगर, चास में अवस्थित किड्स कैम्पस प्ले स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान के पश्चात उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।
उपायुक्त बरनवाल ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बच्चों का हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग करने से पर्यावरण प्रदुषित होता है एवं धरती की उर्वरक क्षमता प्रभावित होती है, इसलिए प्लास्टिक का उपयोग न करें। किड्स कैम्पस प्ले स्कूल, तारानगर, चास के बच्चों द्वारा निर्मित प्लास्टिक का उपयोग न करने से संबंधित सलोगन एवं चित्रकला उपायुक्त श्री बरनवाल को प्रदान किया।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार, प्राचार्या सोनी पोद्दार, शिक्षिका आरती कुमारी, राधा शर्मा, पिंकी कुमारी, ऋचा सिंह, सपना कुमारी, सोनाली कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
337 total views, 3 views today