मुंबई। धूम्रपान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की सरकार की कोशिशों के बाद भी लोगों में सुधार नहीं हो रहा है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रोग्राम के अंतर्गत 1 अप्रैल से 10 अक्टूबर के बीच 2 हजार 602 लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया। नियमों का उल्लंघन करने वालों से 5 लाख 20 हजार 424 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
धूम्रपान की वजह से स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव की वजह से सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान के सेवन पर रोक लगा रखी है। राज्य स्वास्थ्य निदेशालय की संयुक्त निदेशक डॉ. साधना तायड़े के अनुसार धूम्रपान व तंबाकू उत्पादों के स्वास्थ्य पर होने वाले घातक परिणामों को जानने के बाद भी लोग स्वयं व दूसरों का जीवन खतरे में डाल रहे है।
सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने, स्कूल के 100 यार्ड के दायरे में तंबाकू बेचनेवाले, तंबाकूयुक्त पदार्थों का विज्ञापन करने, नाबालिगों को तंबाकू बेचनेवालों से अप्रैल से अक्टूबर के बीच 12 लाख 254 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। मेडिकल जर्नल ‘लांसेट’ की रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में धूम्रपान करनेवाले 16 लाख 20 हजार लोगों की मौत ह्रदय रोग से हुई है। फेफड़ों के रोग के चलते 12 लाख 30 हजार और स्ट्रोक के कारण 8 लाख 87 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
294 total views, 1 views today