एस. पी. सक्सेना/बोकारो। काली पूजा के दूसरे दिन 13 नवंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर स्थित कथारा चार नंबर स्थित काली मंदिर व् दुर्गा मंडप प्रांगण में पूजा समिति द्वारा खिचड़ी महाभोग वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद व् क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित दर्जनों गणमान्य जनों ने महाभोग ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण में खिचड़ी महाभोग वितरण के अवसर पर पहुंचे गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने सर्वप्रथम प्रांगण में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं के शमक्ष मत्था टेका तथा क्षेत्र में अमन चैन की कामना की। उन्हें पूजा कमिटी द्वारा ससम्मान प्रसाद दिया गया।
जबकि सीसीएल कथारा के महाप्रबंधक डी.के. गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी डी.के. सिन्हा, कथारा कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार आदि को पूजा कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, कथारा कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, ऑपरेशन इंचार्ज सह आउटसोर्सिंग मैनेजर आर.के. सिंह, डिपू इंचार्ज अवनीश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, सुभाष चंद्र पासवान, अमित कुमार, राज रंजन, आदि।
आकाश कुमार, कृष्ण मोहन, भाजपा नेता संत सिंह, भामसं नेता रवीन्द्र कुमार मिश्रा, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, समाजसेवी राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, सीसीएल सीकेएस के संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, दिलीप कुमार व् अन्य गणमान्य जनों तथा आसपास के सैकड़ों महिला-पुरुष द्वारा भोग ग्रहण किया गया।
मौके पर काली पूजा समिति के संरक्षक अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष एम. एन. सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पवन सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष सिन्हा, मंदिर के मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, रवि पांडेय, सोनू पांडेय, देवाशीष आस, प्रो. श्याम नंदन मंडल, चंद्रशेखर प्रसाद, सुजीत मिश्रा, विजय चौहान, तपेश्वर चौहान, आदि।
शशि कुमार, श्रीकांत मेहता, विजय यादव, रंजीत सिंह, विक्की चौहान, भरत मेहता आदि उपस्थित थे। यहां आगत अतिथियों को महाभोग कराने व् व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय रहिवासी श्रद्धालु धनेश्वर यादव, गंगा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
171 total views, 2 views today