विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। जन समस्या के मुद्दों को लेकर भाकपा, राजद, जन अभियान प्रतिनिधि मंडल 13 नवंबर को विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिला। अधीक्षण अभियंता द्वारा प्रतिनिधि मंडल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां के विधुत आपूर्ति निगम के अधीक्षण अभियंता डी एन साहु से भाकपा-राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि साड़म के आसपास में पावर ग्रिड स्थापित कर दिया जाएगा। जिससे गोमियां प्रखंड के रहिवासियों को निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति होना संभव हो जाएगा। साहू ने कहा कि पावर ग्रिड बनने में करीब 2 वर्ष का समय लगेगा।
उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा बिजली आपूर्ति बाधित होने पर ग्रीड से बिजली आपूर्ति होने लगेगी और तब बिजली आने का इंतजार यहां के रहिवासियों को नहीं करना पड़ेगा।
अधीक्षण अभियंता से वार्ता के बाद महमूद ने बताया कि बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के लिए सकारात्मक बात हुई है। कहा कि भेंट में अधीक्षण अभियंता ने समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
महमूद ने बताया कि ललपनियां सब स्टेशन के महुआटांड़ फीडर को अविलंब चालू करने के लिए कनीय अभियंता एन मिंज को अधीक्षण अभियंता द्वारा समुचित निर्देश दिया गया।
साथ हीं कहा कि उपभोक्ताओं से पैसा बिना लिए कार्य नहीं करने पर मुकदमा दर्ज करने की भी बात हुई है। महमूद ने कहा कि अईयर एवं टिकाहारा पंचायत के उपभोक्ताओं के लिए दिसंबर महीना में बिजली आपूर्ति निगम द्वारा कैंप लगाई जायेगी। वार्ता में राष्ट्रीय जनता दल के नेता अरुण यादव एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महेंद्र मुंडा मुख्य रूप से शामिल थे।
102 total views, 2 views today