प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में संपूर्ण पेटरवार प्रखंड के प्रायः सभी पंचायतों में 12 नवंबर को ज्योत का पर्व दिवालि की खूब धूम रही।
जानकारी के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी, साथ में विराजमान विघ्नहर्ता श्रीगणेश की विधि विधान से पूजा की गई। व्यवसायियों ने अपनी दुकानों, प्रतिष्ठानों में तो गृहणियां अपने घरों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की। बताया जाता है कि दीपावली के अवसर पर युवतियां घर के देवढ़ी एवं बरामदे में कई आकर्षक रंगोलियां भी बनाई।
इस अवसर पर पेटरवार प्रखंड के मेलाटांड, मठ टोला, खत्री टोला, केवट टोला, घासी टोला, आदर्श नगर, उत्तासारा, चांदो, पिछरी, अंगवाली, चलकरी सहित अन्य पंचायतों में लक्ष्मी पूजा के साथ बच्चे तरह तरह के धमाकेदार पटाखे फोड़ तथा रंगविरंगी फुलझरियां उड़ाने का लुफ्त उठाया। प्रायः सभी घरों को रंगीन बल्बों व झालरों से सजाया गया था। वहीं आकाश में रोशनीनुमा गुबारे भी उड़ाए गए।
105 total views, 2 views today