अजीत जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में सन 1877 यानि 146 वर्षो से लगातार माँ काली की पूजा होती आ रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से पूजा आयोजन को सम्पन्न किए जाने को लेकर नवगठित पूजा समिति द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है।
इस बार आगामी 13 नवंबर की रात माँ काली की पूजा होनी है। वर्तमान में मंदिर सहित परिसर की सफाई सहित माँ काली की प्रतिमा तैयार करने में कारीगर जुट गए हैं। मालूम हो कि, यहां पर कोई चौदह दशक से अधिक समय से जरीडीह प्रखंड के पाथुरिया गांव के मुखर्जी परिवार के पुजारी माँ की पूजा अर्चना करते रहे हैं। वर्तमान में उन्ही परिवार की महिला हीरा मुखर्जी अपने पुत्र संदीप मुखर्जी सहित पूरे परिवार उपस्थित होकर हर वर्ष विधि विधान से माँ काली की पूजा-अर्चना कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अंगवाली स्थित दामोदर नदी दुमुहानी, श्मशानघाट से माँ का विग्रह लाकर उक्त पूजा-स्थल पर स्थापित किया गया था। काफी दिनो तक खपरैल रूपी मंदिर में पूजा होती रही। इसके बाद गांव के श्रद्धालुओं में आम सहमति बनी और वर्ष 2017 में मंदिर को भव्य रूप दिया गया। हर एक वर्ष काली माता की पूजा की रात पूजा समिति द्वारा विविध सांस्कृतिक आयोजन एवं दूसरे दिन परिसर में मेले का आयोजन भी होता रहा है।
111 total views, 2 views today