पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के पार्षद जयराम नाइक की आकस्मिक मृत्यु के बाद उक्त सीट खाली हो गई थी। सरकार और चुनाव आयुक्त ने 10 नवंबर को यहां उप-चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।
जानकारी के अनुसार वार्ड आठ के नए पार्षद उम्मीदवार शुभम नाइक का नामांकन पत्र पार्षद मीनाक्षी महंत के नेतृत्व में विशाल जुलूस के साथ जमा किया गया। इस अवसर पर नवीन जय बीजेडी धरणी द्वार के पास विशाल जुलूस के साथ निकला और नगर पालिका पहुंचकर मार्च निकालकर शुभम नाइक द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष माधव सरदार, जिला उपाध्यक्ष कुश आपट, जिला सचिव बाबूलाल साहू, जिला कार्यकारी सचिव डाबर मुंडा, जोड़ा बीजेडी नगर अध्यक्ष चतुर्भुज पाले, जोड़ा मेयर जगदीश प्रसाद साहू, बड़बिल मेयर लालटू महंथ, चंपुआ एनएसी अध्यक्ष गिरिजा शंकर साहू, जोड़ा बीजेडी के आयोजक शुसंत कुमार बारिक के साथ उपाध्यक्ष जीतेंद्र जयसवाल समेत कई पार्षद और सैकड़ों बीजेडी कार्यकर्ता शामिल हुए।
131 total views, 3 views today