एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महिला कल्याण समिति ढोरी द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकाता के सौजन्य से 9 नवंबर को बोकारो जिला के हद में करगली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में धुंआ रहित और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के बीच रंगोली और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्राकृतिक रंगोली के तहत पेड़ पौधों के फल, फूल, पत्तियों, मिट्टी और पत्थरो से बने सामग्री के कई आकर्षक रंगोली बनाई, जिसे सभी अतिथियों और विद्यालय परिवार ने सराहना की। वहीं छात्र छात्राओं ने वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सुंदर चित्रकारी की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पांडेय, शिक्षिका प्रेमा देवी के आलावा महिला कल्याण समिति के महासचिव श्याम कुंवर भारती ने सभी बच्चो को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने और उच्चतम न्यायालय तथा झारखंड सरकार के आदेश के बारे में बताया। साथ हीं कहा कि दिवाली के अवसर पर रात आठ बजे से लेकर रात दस बजे तक ही ग्रीन पटाखा फोड़ना है। अन्यथा तीन साल की सजा भी हो सकती है।
132 total views, 2 views today