एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। खनन क्षेत्र का प्रमुख संगठन इनमौसा के राष्ट्रीय महासचिव पी एन मिश्रा का 8 नवंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया।
करगली गेस्ट हाउस में इनमौसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, कथारा, बीएंडके एवं ढोरी के क्षेत्रीय सचिव एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष क्रमशः हेमंत कुमार, कृष्ण कुमार, डी पी मौर्या, अनिल कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह एवं तुलसी महतो ने राष्ट्रीय महासचिव मिश्रा को बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव को पी एन मिश्रा ने बुके देकर उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए कोल इंडिया अवार्ड मिलने पर बधाई दी।
इस अवसर पर इनमौसा महासचिव मिश्रा ने कहा कि आउटसोर्सिंग के दौर में कोल इंडिया प्रबंधन को उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के समग्र प्रशिक्षण और कौशल विकास हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुभवी कामगारों के अनुभव को साझा करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि माइनिंग स्टाफ जो कोयला उद्योग की रीढ़ है, उन्हें भी चाहिए कि वे अपने कौशल से अपनी महत्ता को बरकरार रखे।
इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के अमलाधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, इनमौसा के अमलो शाखा सचिव जयराम सिंह, शशांक शेखर, शैलेन्द्र कुमार, निरंजन सिंह, कारो शाखा अध्यक्ष डोमन पासवान, रौशन कुमार सिंह सहित सुनील दुबे, गार्बेज सिंह, लवली कुमार आदि उपस्थित थे।
101 total views, 2 views today