एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में बीते दिनों विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 7 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एवं वरीय शिक्षकों द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी कथारा में 7 नवंबर को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा स्थल पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिसमें अरविंदो हाउस के बच्चों को प्रथम स्थान, विवेकानंद हाउस के बच्चों को द्वितीय तथा श्रद्धानंद हाउस के बच्चों को तृतीय स्थान प्राप्त हुए।
इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने बच्चों को उत्साह पूर्ण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए आशीर्वाचन दिया, साथ हीं उन्हें और अधिक बढ़-चढ़कर विद्यालय के अंदर एवं बाहर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्राचार्य राय सहित विद्यालय के वरीय शिक्षकों में राजेश शर्मा, परमानंद चौधरी, मदन चौधरी, असित कुमार गोस्वामी, रंजीत कुमार सिंह, डॉक्टर आर एस मिश्रा आदि द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रमुख बबलू दसौंधी, मीडिया प्रभारी एन एल मिश्रा तथा अल्का स्मृति के द्वारा किया गया।
349 total views, 2 views today