पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला हद में बड़बिल टाउनशिप के वार्ड क्रमांक 14 में बुलानसिंह हाटिंग के पास
प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा अनियमितता बरतने की बात सामने आयी है।
जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में अनियमितता उजागर होने के बाद भी बड़बिल नगर पालिका की ओर से डेवलपर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर विभाग अब भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। आरोप है कि सड़क का निर्माण कार्य बेहद घटिया गुणवत्ता का है।
क्योंकि निर्माण कर्ता चाहे कितनी भी निम्न गुणवत्ता का काम क्यों न करे, बड़बिल नगरपालिका से कोई भी अधिकारी कार्य स्थल पर निरीक्षण के लिए नहीं जाता है। इसीलिए डेवलपर्स अपनी इच्छानुसार काम शुरू भी कर रहे हैं। उक्त काम पूरा भी कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि, लगभग सभी सड़क निर्माण कार्य के दौरान कोई भी विभागीय अभियंता या सहायक अभियंता उक्त स्थानों पर नहीं मिलते हैं, ताकि इन सड़कों का काम डेवलपर द्वारा मनमाने तरीके से किये जाने की शिकायत की सच्चाई सामने आ सके।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बड़बिल नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में बुलानसिंह हटिंग के आंगनबाड़ी के पीछे से होकर गुजरने वाली नई पक्की सड़क और पेभर ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। काम शुरू होने के बाद से ही सड़क खराब होने की लगातार शिकायत मिल रही है।
स्थानीय रहिवासियों की शिकायत है कि इस नई पक्की सड़क के निर्माण के लिए बजरी, रेत और सीमेंट का मिश्रण उपयुक्त नहीं है। जबकि उक्त सड़क निर्माण से पहले पत्थरों को समतल कर रोड रोलर से समतल करने का कार्य आदेश भी हुआ था। डेवलपर्स छोटे पत्थरों को थोड़ा-थोड़ा कर छिड़क रहे हैं और उन पर कंक्रीट डाल रहे हैं।
रोड रोलर की सहायता से चट्टान को कुचलने के बाद उसकी ऊंचाई तीन से चार इंच होनी चाहिए। इसी प्रकार साइड की दीवारें भी एक फुट उंची होनी चाहिए, जो नई सड़कों के निर्माण में उपेक्षित है। सड़क का निर्माण बेहद घटिया होने के कारण स्थानीय रहिवासियों ने बड़बिल के मेयर, कार्यपालक पदाधिकारी और जिला प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
266 total views, 2 views today