रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू की अध्यक्षता में 7 नवंबर को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया।
संपन्न गुरु गोष्ठी में सभी विद्यालय के सचिव को सही समय पर प्रतिवेदन के साथ हार्ड कॉफी गुरु गोष्ठी में लाना सुनिश्चित करने की बात कही गयी। गोष्ठीवमे स्कूल में चल रहे मध्यान भोजन पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया, ताकि शिकायत का मौका नहीं मिले।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू ने गुरु गोष्ठी में सभी स्कूल सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के प्रति शिक्षा का माहौल कैसे बने तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले इस पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बीपीओ ने कहा कि बच्चों का खाता खुलवाने के लिए डाकघर के डाक कर्मी से मिल कर बच्चों का खाता खुलवाने का काम करें, ताकि बच्चों को मिलने वाला वजीफा सही समय पर बच्चों को मिल सके। बीपीओ ने कहा कि सही शिक्षा बच्चों को मिले। कहा कि शिक्षकों का दायित्व बनता है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले।
बीपीओ ने सही समय पर अपने स्कूल का रिपोर्ट जमा करने को कहा। बैठक में लेखा पाल फिरोज आलम, स्कूल सचिव रविंद्र कुमार हांसदा, नंद किशोर नायक, केदार नाथ महतो, सदानंद वर्मा, अमित कुमार, हरिकुमार देव, दीपक कुमार, नंदकुमार नायक, भिखारी महतो, अर्जुन महतो, खुर्शीद आलम, धनेश्वर मांझी, रमजान अंसारी, रुद्रनाथ मुर्मू, चंद्रभूषण कपरदार, आदि।
निबंन्दू चेल, रामकृष्ण मुंडा, पंकज कुमार, उमेश मेहता, अमित कुमार जयसवाल, माता शरण मांझी, उमाकांत महतो, हरिहर महली, रामजीत बास्के, ब्रह्मेश्वर महतो, रथू महतो, संजय कुमार, गौतम कुमार, दिलीप सिंह के अलावे सभी विद्यालय के स्कूल सचिव बैठक में शामिल थे।
164 total views, 1 views today