जगह जगह स्वयं साइन बोर्ड लगवा रहे हैं थाना प्रभारी
एन. के. सिंह/फुसरो (फुसरो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार में ट्रैफिक व् राहगीरों के आवागमन की समस्याओं को देखते हुए बेरमो पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास तेज कर दिया है। इसे लेकर बीते 5 नवंबर को स्वयं बेरमो थाना प्रभारी ने जगह-जगह फुसरो बाजार में साइन बोर्ड लगवाया, ताकि बाजार में ट्रैफिक के कारण जाम की स्थिति नहीं उत्पन्न हो। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह दुरूस्त हो जाये।
इस संबंध में बेरमो पुलिस का कहना है कि फुसरो बाजार में वाहन सवार ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हुए इधर-उधर के रास्ते से आना जाना करते है। जिस कारण बाजार में अक्सर जाम की स्थिति बनी रही है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। जिसे देखते हुए साइन बोर्ड लगवाया जा रहा है। ताकि वाहन चालक साइन बोर्ड के हिसाब से सड़क पर आवागन कर सके।
थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि वाहन मालिक जहां तहां अपने वाहन को खड़ा नहीं करें। साथ ही वाहन चालक तय रूट पर भी वाहन को चलाने का काम करें। जिससे बाजार में जाम की स्थिति नहीं बनी रहे और अन्य को भी असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि जो भी नियम के विरूद्ध सड़क पर वाहन चलाते पकड़े जायेंगे उनपर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
कहा कि फुसरो बाजार में हो रहे मोटरसाइकिल चोरी की रोकथाम के लिए सभी को स्वयं भी सचेत रहने की जरूरत हैं। अपने बाइक को लॉक और एक अलग से लॉक लगवाने का काम करें। इससे बाइक चोरी पर अंकुश लग सकता है। कहा कि बाइक चोरी मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का उदभेदन किया जायेगा।
164 total views, 2 views today