मुंबई। राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) में 27 नवंबर को एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला (अक्तूबर- दिसंबर, 2018) का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के कुल 12 अधिकारियों/ कर्मचारियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर हिंदी की उन्नति के लिए कार्य करनेवाली प्रसिद्ध हस्तियों ने राजभाषा नीति व वार्षिक कार्यक्रम का कार्यान्वयन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं हिंदी, परिभाषित शब्दावली का प्रयोग एवं अभ्यास और हिंदी में व्याकरण – वर्तनीः सरल निदान, आदि विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान दिए।
कार्यशाला में श्री प्रशांत सालुंखे, श्रीमती लक्ष्मी नारायण, श्री अरुण विश्वकर्मा, श्री सी एन मोकल, श्री महेश कुमार एम, श्री पी एस शिवप्रसाद, श्री एल वी वर्ठे, श्री वी.जी.यादव, श्री संजय एस राणे, श्रीमती रत्नाकुमारी एस. नायर, श्री महेश ई राणे एवं श्री एस के वेरलेकर उपस्थित थे। मो. आफताब आलम, हिंदी अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
349 total views, 2 views today