अजीत जायसवाल/पेटरवार (बोकारो)। महिला पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन पर राज्य प्रभारी सुधा के निर्देशानुसार पूर्वी सिहभूम जिला महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में जमशेदपुर स्थित एग्रीको क्लब हाउस मैदान में तीन दिवसीय सर्व रोग निवारण योग शिविर संपन्न हो गया।
योग शिविर के तृतीय व अंतिम दिन 5 नवंबर को एग्रीको क्षेत्र सहित दूर दराज से शामिल योगिनी बहनें,भाई व अतिथि गण उपस्थित हुए। इस अवसर पर शिवशंकर भइया, समाज सेविका बहन रितु सिंह, पतंजलि परिवार के गोल्ड मेडिलिस्ट डॉ मनीष डूडीया, जिला प्रभारी विनीता, भारत स्वाभिमान की महामंत्री ललिता शर्मा, युवती प्रभारी गौरी कर, संवाद प्रभारी प्रेमलता प्रसाद, मीडिया प्रभारी इराक्षि सामल, योगासन स्पोर्ट से आये अजय वर्मा, डी एन शर्मा शिविर की शोभा को बढ़ा रहे थे।
शिविर में टेल्को से आई युवती प्रभारी गौरी कर के सानिध्य में ओम् के उच्चारण, गायत्री मंत्र, महा मृत्युंजय मंत्र, संकल्प मंत्र के साथ योग शिविर की शुरुआत की गयी। शांति पाठ के साथ विधिवत समापन की घोषणा की गई। योगासन स्पोट्स के अजय वर्मा द्वारा योगिंग, जौगिंग करवाये गए।
अक्षय तरपन द्वारा आखों की सफाई, जलनेत्री, रबर नेति को प्रयोग करके दिखाया गया तथा उससे होने वाले फायदे और सावधानियाँ बरते जाने की भी जानकारी दी गयी। मौके पर प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल की प्रधानाध्यापिका बहन सुषमा लिंका ने एक्वाप्रेशर के पॉइंट्स की जानकारी दी। डॉ मनीष द्वारा कहा गया कि अपने जीवन शैली को योग और सही समय पर खान- पान एवं पेय जल की मात्रा सही करके हम अपने को स्वस्थ रख सकते है।
रविशंकर भइया ने योग की महत्ता समझाते हुए शिविर मे आये गणमान्य जनों का आह्वान किया। कहा कि योग से जुड़े प्रति दिन योग करे। सब को जोड़े और स्वयं स्वस्थ रहें। रितु ने भी योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। भजन शिविर मे आये सभी जनों ने तालियों के साथ गुनगुनाते हुए आनंद उठाया।
अंत मे शांति पाठ के साथ एग्रिको की योगिनी बहनों ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व भेंट स्वरूप कुबेर देकर मंगल कामना की। सभी अतिथियों व बहनों को भगवा पट्टे से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रसाद स्वरूप अंकुरित चना, मूंग, गुड़ वितरण के साथ समापन किया गया।
155 total views, 1 views today