सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा बाजार स्थित छठ घाट की सफाई प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब तक नहीं हो पाया है। तालाबों की सफाई नहीं होने के कारण छठवर्तियों ने बड़ाजामदा में छठ घाट की सफाई करने की मांग उद्योगपति एवं समाजसेवी संजू शारदा से की है।
ज्ञात हो कि, बड़ाजामदा में दो जगह छठ घाटों पर छठ पूजा की जाती है। पहला बाजार स्थित नाले में तथा दूसरा ओड़िशा बॉर्डर के समीप कांडे नाला में। इन दोनों छठ घाटों की साफ सफाई पूर्व में बड़ाजामदा के उद्योगपति सह समाजसेवी संजू शारदा द्वारा की जाती रही है।
घाटों की सफाई के साथ-साथ पूरे रास्ते में लाइट की व्यवस्था, छठ व्रतियों की महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए घेराबंदी, सड़कों पर पानी का छिड़काव, सुप, डाला लेकर पैदल चलने वाले छठ व्रतियों के लिए कालीन भी बिछाई जाती है। साथ ही छठ व्रतियों के साथ-साथ सामूहिक तौर पर निःशुल्क टी स्टाल की व्यवस्था की जाती है।
इस संबंध में उद्योगपति सह समाजसेवी के सहयोगी समाजसेवी संतोष प्रसाद उर्फ डेबरा ने आश्वास्त किया कि बहुत जल्द दोनों छठ घाटों की सफाई एवं लाइट की व्यवस्था तथा सड़कों पर पानी का छिड़काव कर सड़कों पर पैदल चलने के लिए सड़क को भी दुरुस्त किया जाएगा।
83 total views, 2 views today