सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। बोकारो के सेक्टर चार स्थित केन्द्रीय विद्यालय वन में 6 एवं 7 नवम्बर को यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिये पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के 54 छात्र-छात्रा एवं 5 शिक्षक-शिक्षिका 5 नवम्बर को बस से रवाना हुए।
इस अवसर पर उक्त प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले बच्चों के अभिभावक उन्हें विदा करने स्कूल पहुंचे। बच्चों व अभिभावकों में भारी उत्साह एवं जोश देखा गया। अभिभावकों ने बच्चों को विजयी होने का आशीर्वाद देकर रवाना किया।
इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय रांची रीजन अन्तर्गत रीजनल स्तर पर आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में कुल छह स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में संसद में होने वाली कार्यवाही, सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका, सवाल-जबाब आदि से जुड़ी कार्यवाही को दिखाने की कोशिश होगी।
बताया गया कि प्रतियोगिता में जो टीम प्रथम आयेगी वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय रांची रीजन का प्रतिनिधित्व करेगी। संभवतः राष्ट्रीय स्तर की यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी।
165 total views, 2 views today