प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो मे कार्यरत डंपर ऑपरेटर ठाकुर महतो की मौत इलाज के दौरान रांची स्थित मेडिका अस्पताल हो गई।
ऑपरेटर की मृत्यु के बाद क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के. अग्रवाल और एसओपी प्रतुल कुमार बात कर पीओ के. आर. सत्यार्थी ने मृतक सीसीएल कर्मी के पुत्र 23 वर्षीय घंनजय महतो को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक नावाडीह थाना क्षेत्र के चपरी निवासी 54 वर्षीय ठाकुर महतो एएडीओसीएम अमलो मे कार्यरत था। बीते माह 2 अक्टूबर की प्रथम पाली मे ड्यूटी के दौरान उसका तबीयत अचानक खराब हो गया था। उसी दिन से उसके इलाज चल रहा था। बताया जाता है कि 4 नवंबर को तड़के सुबह मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान उसका निधन हो गया।
यूनियन नेताओं ने जीएम और एसओपी को आश्रित को तुरंत नौकरी देने के लिए तहे दिल से साधुवाद दिया। इस अवसर पर मृतक की पत्नी बाली देवी सहित यूनियन नेता हरेंद्र सिंह, विकास सिंह, शिवनंदन चौहान, धीरज पांडेय, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, मुरारी सिंह, जयनाथ मेहता, नरेश महतो, मधु पासवान आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
102 total views, 2 views today