महाप्रबंधक असैनिक गुणवत्ता ने किया कार्य का अवलोकन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक असैनिक गुणवत्ता पीके साहू ने 4 नवंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में महाप्रबंधक असैनिक गुणवत्ता ने कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजना में चल रहे कार्य का अवलोकन किया।

जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक असैनिक गुणवत्ता साहू कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के बाबू क्वार्टर पहुंचे। यहां श्रमिको के कॉलोनियो की साफ-सफाई और उनके आवास में चल रहे मरम्मती के काम का मुआयना किया। उन्होंने यहां आवास में लगाए जा रहे दरवाजे तथा खिड़कियों की गुणवत्ता देखी।

इसके बाद हाई लेवल ब्रिज के कार्य का अवलोकन किया। वही वे डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा पहुंचकर कार्य के संबंध की रूप रेखा का पड़ताल किए। साहू ने कथारा से असनापनी तक बनाये गए मुख्य सड़क का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन कार्यो का अवलोकन किया, उसमें कई चीजे संतोषप्रद दिखी। वही कई चीजो में सुधार की जरूरत लगी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि कथारा के संदर्भ में विभिन्न प्रकार के मामले संज्ञान में आए हैं। प्रबंधन गम्भीरता से उन मामलों को देख रही है। उन्होंने बताया कि सीसीएल के प्रत्येक क्षेत्र में औचक निरीक्षण का सिलसिला चलता रहेगा। कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नही जाएगा।

साहू ने कहा कि प्रत्येक कॉलोनी में किस प्रकार के कार्य करने हैं, इसको लेकर समग्र रूप से प्राक्कलन बनाने की जरूरत है। वर्तमान में एक ही कॉलोनी के अलग-अलग कार्यो के प्राकलन बनने की उन्हें जानकारी मिली है। ऐसी चीजो को बंद कराया जाएगा, क्योकि इससे विभिन्न प्रकार के संशय की स्थिति उत्पन्न होती है।

साहू ने कहा कि मुख्यालय के असैनिक विभाग की कथारा के कार्यो के संदर्भ में विशेष नज़र रहेगी। नियमित तौर से अधिकारियों का निरिक्षण का कार्यक्रम होता रहेगा। इस अवसर पर परियोजना अभियंता सह प्रबंधक असैनिक संजय कुमार सिंह, मुख्यालय के असैनिक प्रबंधक प्रशिक्षु अमन, कथारा के प्रबंधक प्रशिक्षु असैनिक मो. फिरदौस आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 97 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *