प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बाइक से शादी समारोह में जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गया। वहीं इस दुर्घटना में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बोकारो जिला के हद में गोमियां-पेटरवार पथ पर 4 नवंबर की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में झिरके निवासी 20 वर्षीय तालिब वारसी पिता मुस्ताक अंसारी बाईक से 4 नवंबर की संध्या शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के यहां देर शाम अपने भाई के साथ कसमार जा रहा था।
तभी अचानक गोमियां-पेटरवार मार्ग पर तेनुघाट पुल के समीप टर्निंग पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही पिकअप वैन से बाईक टकरा गया। आनन फानन में आसपास के रहिवासियों ने गोमियां स्थित मां शारदे सेवा सदन हॉस्पिटल लेकर आये। जहां जांच के उपरांत डॉक्टरों ने तालिब को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो मां शारदे सेवा सदन पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से स्थिति की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किये। वही झिरके के समाजसेवी इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी ने कहा कि शादी समारोह में दोनों भाई कसमार जा रहे थे।
जिसमें घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई और दूसरा भाई घायल हो गया। इस घटना में उसका एक हाथ टूट गई है। बबनी के अनुसार टक्कर मारकर पिकअप वैन घटना स्थल से भाग चुकी थी। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही।
मौके पर गोमियां विधायक सहित तेनुघाट ओपी प्रभारी आशीष कुमार, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, आजसू केंद्रीय सचिव, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, रविंद्र कुमार, मो. टिपू , मुर्शीद आलम के अलावा सैकड़ो की संख्या में अस्पताल में झिरके के ग्रामीण मौजूद थे।
278 total views, 2 views today