विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू एवं अखिल भारतीय किसान सभा ने 3 नवंबर को बोकारो जिला के हद में गोमियां रेलवे स्टेशन पर निजीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। नेताओं ने यहां स्टेशन प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में सीटू एवं अखिल भारतीय किसान सभा ने रेलवे, बिजली एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के निजीकरण के खिलाफ धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमियां रेलवे के स्टेशन प्रबंधक को 3 नवंबर को एक संयुक्त मांग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर उपस्थित सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा रेल, बिजली एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को निजी मालिकों के हाथों में सौंपने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। कहा कि केंद्र सरकार की इस विनाशकारी नीति के खिलाफ सीटू और अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त आह्वान पर पूरे देश में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से वे मांग करते हैं कि बिजली विधेयक (संशोधन) वापस लिया जाये। प्रीपेड स्मार्ट मीटर व्यवस्था रद्द किया जाए एवं विद्युत शुल्क की प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को निजी मालिकों के हाथों में सौंपने की प्रक्रिया पर रोक लगाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर केंद्र सरकार की यह नीति वापस नहीं होती है तो हम सभी संसद से सड़क तक संघर्ष करेंगे।
कहा कि केंद्र सरकार की इन्हीं नीतियों के खिलाफ अगामी 26-27- 28 नवंबर को राजभवन रांची के समक्ष संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा का महापड़ाव होने जा रहा है। मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो, प्रदीप कुमार विश्वास, सीटू के संयुक्त जिला सचिव राकेश कुमार, लखन महतो, शंकर प्रजापति, केशु कुमार, अजय कुमार, पिंटू कुमार, फूलचंद मोदी, मोहन महतो, अश्विनी कुमार, रीतलाल महतो सहित दर्जनों मौजूद थे।
117 total views, 2 views today