विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 3 नवंबर को बोकारो जिला के हद में गोमियां में प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी में बीडीओ, सीओ एवं पंचायत प्रतिनिधिगण शामिल थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ से स्वांग तक 3 नवंबर को प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में मुख्य रूप से गोमियां बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, पंसस सुशीला देवी, मुखिया शांति देवी, बलराम रजक आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम अपने नदियों एवं जल स्रोतों को स्वच्छ रखें, ताकि पानी की शुद्धता बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि पानी को हम जितना स्वच्छ और बचा कर रखेंगे मानव जीवन के लिए उतना ही लाभदायक होगा।
इसके लिए हम सब को संकल्प लेना होगा। मौके पर रोजगार सेवक विनय गुरु, कपिल कुमार, प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक, वार्ड सदस्य यासमीन प्रवीण, शंभू लाल, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
393 total views, 3 views today