एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया के 49वां स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कोयलाकर्मीयों को पुरस्कार एवं प्रमोशन देकर सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस पर एक नवंबर को कोल इंडिया की अनुसंगी सीसीएल के बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव को व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार सुरक्षा, उत्पादन एवं समाजिक उत्थान करनें के लिए कोल इंडिया अपने अधिकरियों को इस वर्ष से ही यह पुरस्कार देना आरंभ किया है। इससे पूर्व बीएंडके महाप्रबंधक राव को उत्कृष्ट महाप्रबंधक का पुरस्कार कोल इंडिया ने दिया था।
इस अवसर पर जीएम राव ने कहा कि कंपनी के वरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, यूनियन प्रतिनिधियों, क्षेत्र के विस्थापितों, सभी के सहयोग एवं सार्थक पहल के वजह से ही ये पुरस्कार मुझे मिला हैं। कहा कि यह पुरस्कार सभी को समर्पित हैं।
जीएम राव ने कहा कि कोल इंडिया देश का महारत्न कम्पनी हैं। देश को वर्तमान समय में भी 75 प्रतिशत बिजली कि जरूरत को कोल इंडिया पूरी करतीं है। इस वर्ष भी कोल इंडिया चैयरमैन पी एम प्रसाद के अगुवाई में कंपनी लक्ष्य की ओर बढ रहा हैं। कहा कि बोकारो एवं करगली क्षेत्र का भविष्य बहुत ही उज्वल हैं। यहां कोयला का अकूत भंडार है। आनेवाले समय में क्षेत्र और बेहतर करेगा।
कहा कि बोकारो एवं करगली क्षेत्र के रहिवासी बहुत ही सकरात्मक हैं। वे कम्पनी का बहुत सहयोग करते रहे हैं। देश और राज्य में इन सभी का अमुल्य योगदान हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के यूनियन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने महाप्रबंधक राव को इस सम्मान के लिए साधुवाद दिया।
98 total views, 2 views today