पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी में 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बोलानी के शांतिनगर मे मानवाधिकार परिषद जोड़ा इकाई द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती को एकता दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार परिषद के सदस्यों, गणमान्य नागरिक सहित क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य उपस्थित होकर लौह पुरुष सरदार पटेल के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों, अतिथियों को देश की संप्रुभता और एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक सह समाजसेवी केसरी प्रसाद तिवारी ने सरदार पटेल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी मे सरदार पटेल की अहम भूमिका थी।
उन्होंने देश की अखंडता, एकता के लिए कड़े फैसले लिए थे। देश के सभी 550 रियासतो को एक सुत्र मे बाँधने का सराहनीय काम किया।इसी कार्यो से उन्हें लौह पुरूष की उपाधि दी गई। कहा कि आज पुरा देश उनकी जयंती को एकता दिवस के रुप मे मना रहा है।
इस अवसर पर मानवाधिकार परिषद जोड़ा इकाई के सदस्य, समाजसेवीयों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित दर्जनों क्षेत्रवासियों ने सरदार पटेल के बताये मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में सहायक बनने की शपथ ली।
170 total views, 2 views today