न्यायालय परिसर, जिला बार एसोसिएशन कैम्पस तथा आवासीय क्षेत्रों का निरीक्षण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 31 अक्टूबर को जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अहम बैठक की।
इस दौरान कोर्ट सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं यथा प्रवेश द्वार, सुरक्षा बल, वॉच टावर, फ्रिस्किंग, सेशन कोर्ट एवं सदर कोर्ट मे सुरक्षा बल, बाउंड्री वॉल, गेट, सीसीटीवी, अग्निशमन, न्यायाधीशों के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर संबधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
बैठक के पश्चात उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक आदि द्वारा जिला न्यायालय परिसर एवं न्यायाधीशों के आवासीय परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। साथ हीं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक एवं निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता आरईओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today