अंचलाधिकारी ने अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर पकड़कर किया पुलिस के हवाले

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। अंचल क्षेत्र में अवैध धंधा को रोकने के लिए कसमार के अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने 30 अक्टूबर को छापामारी कर तीन ट्रैक्टर बालू गाड़ी पकड़ कर कसमार थाना को सुपुर्द कर दिया। छापामारी अभियान में कसमार पुलिस भी साथ में थी।

जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बालू लदा तीन ट्रैक्टर पकड़ा गया। जबकि, अवैध धंधेबाजो का सूचना तंत्र इतना मजबूत है कि कभी भी बालू गाड़ी पकड़ना मुश्किल होता था। इधर टू लेन और सिक्स लेन सड़क निर्माण कार्य में भारी मात्रा में अवैध बालू की ख़पत की जाती है। प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में बालू ट्रैक्टर के माध्यम से उठा कर बेचा जाता था। इस गलत धंधे में राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त होने के कारण अवैध धंधा को रोकना बड़ा मुश्किल हो जाता है।

ज्ञात हो कि, छापामारी अभियान का असर मात्र दो-तीन दिन ही रहता है। उसके बाद जिस तरह का बालू का धंधा चलता है, वह चलते रहता है। इधर अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि अपने अंचल क्षेत्र में अवैध धंधा पर अंकुश लगाने के लिए छापामारी अभियान तेज किया जाएगा।

 105 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *