एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो ओपनकास्ट के नये पीओ मनोज कुमार सिंह को कारो लोकल सेल कमिटि से जुड़े व्यापारियों ने 29 अक्टूबर को बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सेल कमिटि के पदाधिकारियों ने कहा कि कारो ओपन कास्ट में पिछले कई महीने से कोयला उत्पादन बंद है। इससे एक ओर जहां सीसीएल और सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कोयला व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को भी आर्थिक समस्या से जूझना पर रहा हैं। सीसीएल पोर्टल के अनुसार यहां परियोजना में कोयला का भंडार है।
बेहतर तरीके से खनन कार्य को कई वर्षों तक यहां से उत्पादित किया जा सकता है। इस बिजनेस से सीसीएल और सरकार का अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त होता है। कहा गया कि ओसीपी में कोयला का उत्पादन बंद रहने के कारण यहां असंगठित श्रमिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
रोजगार के अभाव में असंगठित मजदूर पलायन हो रहे है। कहा कि ओसीपी से जल्द ही कोयला उत्पादन चालू करने की दिशा में प्रयास तेज करने की जरूरत है, ताकि कोयला से लेकर रोड सेल से जुड़े मजदूरों का जीवन-यापन बेहतर हो सके।
इस अवसर पर पीओ मनोज कुमार ने कहा कि बहुत जल्द परियोजना से कोयला उत्पादन शुरू हो जाएगा। कोयला व्यापारियों को पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराया जाएगा। स्वागत करने वालो में मोनू सिंह, पंकज सिंह, बिट्टू बाबा, मनोज सिंह, सुजीत सिंह, गोपाल कुमार सहित दर्जनों व्यापारी शामिल थे।
115 total views, 2 views today