एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान में 27 अक्टूबर की सुबह अनियंत्रित होलपेक ने कोयला लोड हाईवा को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे हाइवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोगवश हाइवा चालक बाल बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर की सुबह लगभग 8:30 बजे जारंगडीह खुली खदान से कोयला लेकर हाईवा क्रमांक JH09/7952 खदान के मुहाने ऊपर मुहाने पर खड़ा था। बताया जाता हैं कि हाइवा चालक ड्यूटी पूर्ण कर दूसरे चालक को चाभी सौंपने गया था कि इस दौरान ओबी लोड कर 50 टन भार क्षमता का विभागीय होलपेक ने खड़ी डंपर को जोरदार ठोकर मार दी।
जिससे डंपर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि उक्त डंपर आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी के तहत चल रहा था। साथ हीं होलपेक में भी खदान का ओबी यथा पत्थर आदि लोड था। संयोगवश घटना के वक्त चालक हाइवा से दूर था अन्यथा जान की नुकसान संभव था।
इस संबंध में जारंगडीह के कोलियरी प्रबंधक बाल गोविंद नायक ने बताया कि इस दुर्घटना में होलपेक चालक जाहिद मियां की गलती थी, जिसके कारण हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि दोषी होलपेक चालक पर विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की जा रही है।
290 total views, 2 views today