मुश्ताक खान /मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा आयोध्या स्थित प्रभु राम जन्मभूमि का दर्शन करने के बाद सरयू नदी के किनारे महाआरती करने के समय घटकोपर भटवाडी स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस तरह मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में शिवसैनिकों द्वारा आयोजित महाआरती में हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए।
गौरतलब है कि शनिवार को घाटकोपर पूर्व के श्रीगणेश मंदिर और घाटकोपर पश्चिम के भटवाडी स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में शाम ठीक 6 बजे महाआरती शुरू की गई। इस दौरान महाआरती में शिवसेना विभाग प्रमुख राजेंद्र राउत, महिला विभाग संघटिका डॉ. भारती बावदाणे, प्रभाग समिति अध्यक्ष रूपाली आवले, उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया, संजय दरेकर, प्रीति जाधव, पूर्व नगरसेवक सुरेश आवले, पूर्व उप विभाग प्रमुख प्रकाश वाणी, महेश जंगम, रवी तावडे, अजित भायजे, मंदार चव्हाण, सचिन भांगे आदि उपस्थित थे। कुछ ऐसा ही नजारा सायन और प्रभादेवी में भी देखने को मिला सिद्धिविनाक मंदिर में महाआरती के दौरान भारी संख्या में शिवसेना की महिला एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
879 total views, 2 views today