कार्रवाई का आश्वासन के बाद जाम समाप्त
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। ताला तोड़कर जमीन, मकान एवं दुकान पर कब्जा करने की थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाबजूद कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित पीड़ित ने परिजन, संबंधी के सहयोग से अपने जमीन के पास एनएच जाम कर दिया। अधिकारियों द्वारा समुचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया जा सका।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर बस स्टैंड के समीप 26 अक्टूबर की सुबह पीड़ित द्वारा बांस- बल्ला लगाकर एनएच का चक्का जाम कर दिया गया। मौके पर पीड़ित योगेंद्र महतो के अलावे अरविंद महतो, देवेंद्र महतो, जगपरी देवी, बाबूलाल महतो, शिव देवी, ममता देवी, खुशबू देवी, समता देवी समेत बड़ी संख्या में रहिवासी मौजूद थे।
जाम स्थल पर पीड़ित योगेन्द्र महतो ने बताया कि ताजपुर बस स्टैंड से दक्षिण एनएच किनारे उनका 12 धूर जमीन में मकान एवं दुकान बना है। बगलगीर दबंग प्रवृत्ति का हैं, जो भू-माफियाओं से सांठगाँठ कर उसके दुकान का ताला तोड़कर जमीन पर कब्जा जमा लिया है।
इसका लिखित शिकायत थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक आदि को दिया गया पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया। उल्टे दबंग भू-माफिया मामला वापस लेने अन्यथा जान मारने की धमकी देता है। दबंगो ने हमारा जीना मुहाल कर दिया है।
पीड़ित महतो ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक से भी की गई है लेकिन दबंग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अंत में तमाम वरीय अधिकारियों को लिखित देने के पश्चात अपने परिजन, संबंधी एवं ताजपुर वासियों के सहयोग से अपने ही जमीन के पास एनएच का चक्का जाम कर रहे हैं, जो न्याय मिलने तक जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि भू-माफिया ताजपुर की सबसे बड़ी समस्या है। प्रशासन के सहयोग से भू-माफिया आमजनों को परेशान कर रखा है। अंत में थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
132 total views, 2 views today