पीयूष पांडेय (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में बड़बिल में मां दुर्गा की पूजा भव्य समारोह पूर्वक मनाई गई। बिजयादशमी पर श्रद्धालु गण भक्ति भाव से माता के नौ रूपों की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार बड़बिल नगर पालिका क्षेत्र के कलिंगा पूजा मंडप, हाट बाजार बंगीय समाज, स्टेशन बाजार और विकास महल के पूजा मंडप में मां दुर्गा की पूजा की गई। इसके अलावा सेडिंग बस्ती स्थित मां की प्रतिमा में भी भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की गयी।
बिजयादशमी के अवसर पर इस साल कलिंगा पूजा पंडाल सजावट ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसके कारण कलिंग स्क्वायर के मीना बाजार में भी भारी भीड़ देखी गई। स्थानीय रहिवासियों और पड़ोसी राज्य झारखंड से आये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न प्रकार की दुकानों, डोली और यात्रा का आनंद लेते देखी गयी।
भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी अपेक्षा के अनुरूप शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किए।
जानकारी के अनुसार माता रानी के भक्तों ने 8वें, 9वें और 10वें तीन दिन बड़ी दृढ़ता से मां की पूजा में शामिल होकर स्वयं को धन्य धान्य किया। समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को क्षेत्र में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
168 total views, 2 views today